क्या आपका भी बाइक माइलेज नहीं देता हैं, घर बैठे एक स्क्रू टाईट करदो 100 % माइलेज मिलेगा।

आपके पास भी बाइक या स्कूटर हैं , तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो। इस आर्टिकल में आपको घर बैठें बाइक या स्कूटर का माइलेज सेट कर सकते हैं, सिर्फ एक स्क्रूड्राईब के द्वारा।

माइलेज सेट करने से पहले बाइक को स्टार्ट करो और बाइक के टैंक के नीचे एक कार्बोरेटर देखने को मिलेगी उसमे सिर्फ दो स्क्रू होता है, अलग–अलग टाइप के, नीचे दी गई तस्वीर में देखो।

कार्बोरेटर में दि गई दो स्क्रू में से पहला स्क्रू जिसमे एस्प्रिंग लगा होगा उस को टाईट करो उस से पहले बाइक स्टार्ट होना चाहिए, उस स्क्रू को तीन से चार बार टाईट करने पर बाइक का रेस (RPM) बढ़ जाएगा फिर आपको दूसरा स्क्रू को फुल टाईट करना है, फिर आपको उसी स्क्रू को धीरे –धीरे ओपेन करना है। और तब तक ओपेन करना है जब तक बाइक का रेस (आरपीएम) बिल्कुल हाई न हो जाए।

अगर आपको लगता है इस से ज्यादा आरपीएम नही बढ़ेगा तो आपको उस स्क्रू को छोड़ देना है दूसरा स्क्रू जिसमे एस्प्रिंग लगा है उस को धीरे –धीरे ओपेन करना है जब तक बाइक का आरपीएम स्लो न हो जाए और बाइक बंद भी ना हो बस उसी पर रुक जाना है। आपका बाइक का माइलेज सेट हो जायेगा।

स्कूटर में माइलेज कैसे सेट करे।

स्कूटर में माइलेज सेट करने के लिए सबसे पहले स्कूटर को सेंटर स्टैंड में खड़ा कर के और स्टार्ट करे।

स्कूटर स्टार्ट करने के बाद आपको कार्बोरेटर देखना है, जो स्कूटर के सीट के नीचे होता है जो इंजन से अटैच रहता है। अगर बाहर से दिखाए नही देता है, तो स्कूटर के सीट के दोनो तरफ साइड बॉडी में लेफ्ट या राइट एक होल देखने को मिलेगा।जिससे डायरेक्ट आपको स्कूटर में लगे कार्बोरेटर के दोनो स्क्रू देखने को मिलेगा।

कार्बोरेटर में लगे दो स्क्रू में से पहला स्क्रू जिसमे एस्प्रिंग लगा है उस को टाईट करना है। जिससे स्कूटर का स्पीड ज्यादा हो जायेगा। फिर आपको दुसरा स्क्रू को फुल टाईट करना है, स्पीड बिल्कुल कम हो जायेगा फिर उसी स्क्रू को धीरे –धीरे तब तक ओपेन करना है जब तक स्पीड और ज्यादा न हो जाए। फिर पहला स्क्रू जिसमे एस्प्रिंग लगा है उसको धीरे –धीरे ओपेन करना है, जब तक स्कूटर का स्पीड कम ना हो जाए, और बंद भी ना हो बस उतना ही पर छोड़ देना है। स्कूटर का माइलेज सेट हो जायेगा।

बाइक या स्कूटर में एयर फिल्टर का क्या काम है।

बाइक हो या स्कूटर इस मे एयर फिल्टर का बहुत बड़ा योगदान होता है। अगर आपके बाइक या स्कूटर को प्रोपर एयर नही मिलता है, उस समय बाइक स्टार्टिंग प्रोब्लम करेगी। मॉर्निग में स्टार्ट नही होगी, माइलेज में प्रोब्लम करेगी।

एयर फिल्टर जब बाइक या स्कूटर स्टार्ट करते है, उस टाइम एयर एयर फिल्टर द्वारा पास हो कर कार्बोरेट में जाति है। एयर फिल्टर जब एयर फिल्टर द्वारा पास होता है उस टाइम धूल, मिट्टी एयर फिल्टर से टकरा कर एयर फिल्टर में फस जाति हैं। जिससे कार्बोरेट्र तक नहीं पहुंच पाता है।

Leave a Comment