Bajaj Pulsar N150 की कीमत 1.18 लाख Ex-Showroom ( सिंगल डिस्क ) और N150 1.24 लाख Ex-Showroom (डबल डिस्क) तक हैं। इस बाइक में नई लुक के साथ काफी सारे नई फिचर देखने को मिलेंगी।
Pulsar N150 माइलेज ।
1 लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर आसानी से चला सकते हैं। पैट्रोल टैंक की बात करें तो आप एक बार में 14 लीटर पैट्रोल डाल सकते है। अगर आप एक बार टैंक Full करते हो तो आप 658 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हो।
बजाज पल्सर N150 स्पेसिफिकेशन,और फीचर।
Engine Capacity 149.68 cc
Mileage 47.5 kmpl
Speed Manual 14.3 bhp
Top Speed 115 Kmph
Tank Capacity 14 L
Gear 5 Speed
Karb waight 145 Kg
बजाज पल्सर N150 के बारे में।
पल्सर N150 बाईक में अच्छी लुक के साथ नई फिचर एड किए गए है। इसमें नई फिचर की बात करें तो जैसे, डिजिटल मीटर जिसमे बहुत सारे सेटिंग दिए गए है। आप ईसमे ब्लूटूथ आसानी से मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। फ्यूल एंडीकेटर जिसमे आपके बाईक में कितना फ्यूल हैं और कितना किलोमीटर तक चला सकता है, माइलेज कितना का दे रहा है ये सब कुछ आपको देखने को मिलेगा।बैटरी इंडीकेटर की बात करें तो, बैटरी कितना वोल्ट चार्ज है,वो आप को दिखने को मिलेगा। ABS इस में आपको टायर फिसलने से बचाएगी । चार्जिंग का भी सिस्टम दिया है। हेड लाइट को LED कर दिया है, और लुक काफी अच्छा कर दिया है।
बजाज पल्सर एन150 फीचर्स
यूएसबी चार्जिंग, डिजिटल मीटर, गियर एंडीकेटर, फ्यूल वार्निंग इंडीकेटर , इंजन किल स्विच, लो ऑयल एंडीकेटर, फ्यूल गॉज, पास लाइट, एलईडी लाइट।
Popular Cities | Ex—Showroom |
दिल्ली | Rs.1,17,000 |
मुंबई | Rs.1,17,000 |
बंगलौर | Rs.1,17,000 |
हैदराबाद | Rs.1,17,000 |
चेन्नई | Rs.1,17,000 |
कोलकाता | Rs.1,17,000 |
अहमदाबाद | Rs.1,17,000 |
Pulsar N150 के एडवांस फिचर।
अगर इस बाईक की एडवांस फीचर के बारे में बात करें तो, बहुत सारे अलग–अलग प्रकार के सेंसर लगाए गए हैं। जैसे,TPS सेंसर जो आपकी बाईक कितना हिट हों रहा हैं, उसके बारे में बताएगा। अगर आपकी बाईक के कोई भी वायर टूटा हो, तो इस की जानकारी डिजिटल मीटर में चेक इंजन लाईट के माध्यम से देखने को मिलेंगी। बाईक का सरबिस का टाइम होगया है, उसका एंडीकेशन डिजिटल मीटर में देखने को मिलेगा। अगर बाईक चलाते समय किसी कारण बाईक गिर जाति है, उसी टाइम बाईक ऑफ हो जाएगी। अगर बाईक का कौन सा सेंसर खराब हो गया हैं, आप OBD कनेक्ट कर आसानी से पता लगा सकते है।