अगर बात करे होंडा की सबसे अच्छी बाइक कौन सी है? तो होंडा ने काफी सारे अच्छी बाइक लॉन्च किया है जिसमे होंडा ने 70 हजार से लेकर 40 लाख तक की बाइक बनाती है अब अपनी पसंद बजट और सुविधानुसार चुज करना पड़ेगा। रोजमर्रा के लिए देखे तो साइन या यूनिकॉर्न 150 सबसे अच्छी है।
होंडा की सबसे अच्छी बाइक।
Honda Sp 125 — इस बाइक को होंडा के अच्छी बाइक में सामिल इस लिए किया गया है क्यों कि ये बाइक कम प्राइज में स्पोर्टी लुक के साथ अच्छी माइलेज देखने को मिलता है ये मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है और इसने काफी सारे फिचर्स एड किए गए है। ये बाइक 124 cc, के साथ 65 का माइलेज,5 स्पीड गियर और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर के साथ डिजीटल मीटर मिलता है। इसकी प्राइज की बात करे तो ₹1,04,117 से लेकर ₹1,08,130 तक है।
Honda unicorn 160 – इस बाइक का अच्छे माने जाने का काफी सारे रिजंस है। ये बाइक कम प्राइज में सुंदर लूक के साथ अच्छी माइलेज और कम प्राइज देखने को मिलता है। ये बाइक नए में आने से काफी सारे चेन्जेज कर दिया है जिसके वजह से और ज्यादा मार्केट में पॉपुलर हो गया है।
इस बाइक के माइलेज की बात करे तो एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमिटर तक कि सफर तय करेगा। पेट्रोल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर, वजन 140kg,5 स्पीड गियर और इंजन केपेसिटी 162.7 cc का है, इसके साथ 798mm का सीट हाइट भी देखने को मिलता है।
Honda CBR 150R– इस बाइक के लूक और साउंड के लोग दीवाने हैं जिसके वजह से ये इतने पॉपुलर हो गया है। CBR 150R 149.16 सीसी , पावर 17.1 पीएस, टार्क 14.4 एनएम ,कर्ब वजन139 kg और ब्रेक्स डबल डिस्क में देखने को मिलता है।
सीबी 350 Honda —CB350 Honda की अच्छी मानी जाती है इस बाइक की खास बात ये है कि इसके लूक इतनी अट्रैक्टिव है की किसी को भी पसंद आ जायेगा। सीबी 350 में 348.36 सीसी, सिंगल–सिलेंडर एयर–कुल्ड इंजन है, जो 5500 RPM पर 20.8 हॉर्स पावर और 3000 RPM पर 30 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक के दोनो व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिया गया हैं। इस में पांच स्पीड गियर देखने को मिलेगा और फ्रंट में 310 एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क मिलता है।