2024 में 5 सबसे अच्छी माइलेज देने वाली बाइक।

सबसे अच्छी माइलेज देने वाली बाईक।

क्या आप भी एक अच्छी माइलेज देने वाली बाईक की तलास में हो, तो आप सही जगह पर आए हो। बाईक का माइलेज इस से पता चलता है , की एक लीटर पेट्रोल में कितना किलोमीटर चल सकती हैं। माइलेज के साथ आपको कम प्राइस में ये बाईक मिलेगा जो कोई भी आसानी से ले सकता हैं।

2024 में सबसे अच्छा माइलेज देने वाला बाईक।

1.Honda SP 125

होंडा एसपी 125 बाईक मे 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, बात करें Honda SP 125 Mileage की तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर कि माइलेज देती हैं जो काफ़ी बडी बात है।

Honda SP 125 का प्राइस कि बात करें तो ₹1,00,521 से ₹1,03,540 तक में मिल जाएगा।

LocationOn Road Price (Ex Showroom, RTO & Insurance Included)
Delhi₹1,00,521 Onwards
Mumbai₹1,03,540 Onwards

2.Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe का माइलेज कि बात करें तो, इस बाइक का Fuel Tank कैपेसिटी 9.1 L का हैं, अगर इस में एक लीटर पेट्रोल डालते है तो 65 किलोमीटर चला सकते हैं। इसका प्राइस कि बात करें तो ₹86,500 तक हैं।

PostHero HF Deluxe 2024 – Price, Mileage, Images, Features, Details
Bike NameHero HF Deluxe 2024
Price₹75,000 – ₹85,000
Mileage65 km/litre
Engine97.2cc
Fuel tank9.1 litres
Digital meterNot Available

3.TVS Raider .

TVS Raider अभी बिल्कुल नई बाइक है, जो मार्केट में धमाल मचा के रखा है। इस बाइक का लुक काफी अच्छा है। बात करें इसके माइलेज के बारे में तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 56.7 किलोमीटर चला सकते हैं। इस बाइक का प्राइस ₹85,973.00 to ₹99,990.00 तक मिल सकता हैं।

AttributeValue
Engine Capacity124.8 cc
Mileage56.7 kmpl
Kerb Weight123 Kg
Fuel Tank Capacity10 Litres
Seat Height780 mm
Power11.38 PS @ 7500 rpm
Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Number of Gears5 Speed Manual

4.Bajaj Platina 100

Bajaj platina 100 बाइक माइलेज के साथ काफी सस्ता क़ीमत में देखने को मिलता हैं। यह बाइक लगभग हर किसी के बजट में आ जायेगा। माइलेज कि बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर आसानी से चला सकते है, जो काफी ज्यादा हैं।इस बाईक का लुक भी काफी अच्छा देखने में लगता है।

SpecificationValue
Mileage72 kmpl
Displacement102 cc
Max Power7.9 bhp @ 7,500 rpm
Max Torque8.34 Nm @ 5,500 rpm
Braking TypeCombined Braking System
StartingKick Start
ABSNo
SpeedometerAnalogue

5.Hero Splendor Plus Xtec

यह सबसे शानदार माइलेज बाइक है, जो लुक के साथ कम प्राइस देखने को मिलता हैं। इस बाइक का माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं। फ्यूल टैंक क्षमता 9.8 लीटर हैं।

SpecificationValue
इंजन क्षमता97.2 सीसी
माइलेज60 किमी प्रति लीटर
ट्रांसमिशन4 स्पीड मैनुअल
कर्ब वजन112 किग्रा
फ्यूल टैंक क्षमता9.8 लीटर
सीट ऊंचाई785 मिमी

Leave a Comment