भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटर की कीमत।

इस आर्टिकल में भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन,रिव्यू, नई फीचर के बारे में बताया गया है, ताकि आपका सही निर्णय लेने में मदद करेगी।

क्या आप भी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटर कि खोज में हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हों। स्कूटर का माइलेज इस से पता चलता है की एक गैलन फ्यूल से कितना किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। माइलेज का ध्यान सबसे ज्यादा वो लोग रखते हैं जो रोजाना मिलो की दूरी सफर स्कूटर से करते हैं। 

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटर की कीमत 2024

Honda Activa 125 भारत के बाजार में सबसे क्या ज्यादा बिकने वाली स्कूटर हैं। होंडा एक्टिवा 125 124 cc इंजन है, जो 8.9 bhp कि शक्ति और 10.4 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में आगे डिस्क और पिछे ड्रम ब्रेक के साथ दोनो वील्स के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है एक्टिवा स्कूटर कि माइलेज जो कि एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक चला सकते है।Honda Activa 125 bs6 स्कूटर का वजन 109 Kg का है, और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 5.3 लीटर है। इस स्कूटर का प्राइज कि बात करे तो इस में तीन बेरिएंट देखने को मिलता है, होंडा एक्टिवा 125 ड्रम बेरिएंट जिसकी एक्स–शोरूम प्राइस Rs.79,806 रूपये है। इसके बाद एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय वेरिएंट जिसका एक्स शोरूम प्राइस Rs.83,474 रूपये हैं और एक्टिवा 125 डिस्क ब्रेक बेरिएंट जिसका प्राइज Rs.86,979 रूपये हैं। 

यामाहा रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड जो YAMAHA कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है। भारत में यह 5 वेरिएंटस और 12 कलर में उपलब्ध हैं। इसके टॉप मॉडल की प्राइस Rs.96,130 है। इस स्कूटर की माइलेज एक लीटर पेट्रोल मे 71 किलोमिटर तक आसानी से चला सकते हैं।RayZR में 125 cc के इंजन के साथ 8.2 PS पावर और 10.3 Nm टार्क जनरेट करता है। Yamaha RayZR में काफी सारे फिचर और सेंसर दिए गए हैं। आप इस में ब्लूटूथ के द्वारा अपने फोन को कनेक्ट कर सकते हो। इसमें स्मार्ट मोटर जेनरेट का यूज किया गया है, जो स्कूटर बिना साउंड किए स्टार्ट हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा।

TVS द्वारा लॉन्च किया गया TVS XL 100 जो आज कल मार्केट में धमाल मचा रहा हैं। अगर आपको भी कम पैसे में ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर कि खोज में हो तो ये आपके लिए सबसे अच्छा है। टीवीएस एक्सएल 100 का माइलेज की बात करू तो ये रिकॉर्ड तोड़ माइलेज देता है,1 लीटर पैट्रोल में 80 किलोमिटर तक ले कर जाएगी। TVS XL 100 प्राइस Rs. 44,999 – 59,695* तक हैं। इस स्कूटर का यूज वो लोग सबसे ज्यादा यूज करते हैं, जो ज्यादा वेट वाला समान को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाना । इस स्कूटर में Max पावर 4.35 और 6.5 NM टार्क जनरेट करता है । इस में आपको फ्रंट और बैक दोनो में ड्रम देखने को मिलता हैं।

Yamaha fascino 125 FI यामाहा द्वारा लॉन्च किया गया शानदार डिजाइन वाला स्कूटर है। इस डिजाइन ने लाखो लोगो का दिल जीत लिया हैं। फ़ासिनो 125 Fi वाले वेरिएंट है, इस में नई सुविधाओं और तकनीकों, उच्च गुणवत्ता वाले बॉडी वर्क, क्लासिक हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ क्लासिक स्टाइल के लुक में आता है। Yamaha fascino 125 Fi माइलेज की बात करे तो 1 लीटर पैट्रोल में 68 km तक चलेगी। इस स्कूटर कि प्राइस देखे तो Rs. 80,100 – 92,830* तक है। यामाहा फ़ासिनो में काफी सारे सेंसर का यूज किया गया है, जिससे यूजर के लिए काफी अच्छा है। इस में साइड स्टैंड सेंसर जो की अगर आपका स्कूटर साइड स्टैंड में है, तो स्कूटर स्टार्ट नही होगा जिससे काफी सारे नुकसान होने से बचाता है। अगर यामाहा फ़ासिनो स्पीड में चला रहे हो अचानक से स्कूटर बंद होगया तो आप ब्रेक और सेल्फ दबाए बिना सिर्फ स्लेटर लेने पर स्कूटर स्टार्ट हो जाएगी जो ये फिचर काफी अच्छा है।

Leave a Comment