रफ राइडिंग करने से या बे वजह क्लच का प्रयोग करने से आपके बाइक के इंजन पर बड़ा असर पड़ता हैं। राइडिंग के दौरान क्लच पकड़ कर तेज एक्सीलेट लेना रफ राइडिंग के समय अचानक से ब्रेक का प्रयोग करना बिना क्लच दबाए गेयर का प्रयोग करना इस से इंजन पर ज्यादा प्रेसर पड़ता है। इस वजह से बाइक का इंजन खराब होता हैं। कई और सारे फैक्टर्स है जो इंजन को नुकसान पहुंचाती हैं।
क्लच का बे वजह प्रयोग करने से इंजन पर क्या प्रभाव पड़ता हैं।
आपके बाइक में क्लच प्लेट होती है जब आप गेयर दबा कर क्लच का प्रयोग करते है तब क्लच प्लेटे काम करती है। वही आप क्लच दबाये हुए बाइक चलाते है,अचानक से गेयर में क्लच छोड़ते है, या क्लच दबाए बिना गेयर का प्रयोग करते है यानी बे वजह क्लच का प्रयोग करते हो उस टाइम इंजन में जो क्लच प्लेट लगा है वो खराब हो जाते है जिससे बाइक का पिकअप नहीं मिलता हैं।
अच्छा इंजन ऑयल इस्तेमाल नहीं करने से इंजन में क्या होता है।
बाइक में इंजन ऑयल का बहुत ही बड़ा योगदान होता है। आप हमेशा इस बात को ध्यान रखे की कभी भी सर्विस कराए आप अच्छी क्वालिटी का ऑयल का इस्तेमाल करे । अगर आप अच्छी कंपनी का ऑयल इस्तेमाल नहीं करते है उस टाइम आपका बाइक का लाइफ कम होता चला जाता हैं। धीरे–धीरे इंजन का पार्ट्स खराब होने लगता है। जो एक समय आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता हैं।
रफ राइडिंग करने से क्या होता हैं ?
रफ राइडिंग करते समय अचानक से क्लच छोड़ना पड़ता है, अचानक से ब्रेक दबाना पड़ता हैं जिस से इंजन पर दबाव पड़ता हैं और इंजन के पार्ट्स धीरे–धीरे खराब होना शुरू हो जाता हैं। इंजन से जल्दी साउंड आने लगता है। मैलेक कम होने लगता है। और जल्दी सफेद धुआं आ सकता है।
कैसे पता करे बाइक का इंजन खराब हो रहा है।
ज्यादा तर लोग नया बाइक लेने के बाद उसमे पेट्रोल डालकर चलाना शुरू कर देते है। बिच–बिच में उसका सर्विस करवाना भूल जाते है।जिसके कारण जल्दी इंजन में साउंड आने लगता है, माइलेज कम हो जाता है, पिकअप नहीं मिलता है। इंजन का लाइफ कम हो जाता हैं। जल्दी सफेद धुआं आने लगता है ऐसे बहुत सारे समस्याएं देखने को मिलता हैं। इस हाल में आपको जल्दी से अच्छे मेकैनिक के पास दिखाना चाहिए।
बाइक का इंजन खराब होने से कैसे बचाए।
अगर आप के पास बाइक है और चाहते है हमारा बाइक सालो साल तक अच्छा परफोर्मेस देता रहे तो कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए । आप इंजन से जुड़ी हुई कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं तो मोटरसाइकिल का इंजन लंबे समय तक अच्छा रहेगा। अगर इसे इग्नोर करते हो तो इंजन जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाएगी।आज इस आर्टिकल में इंजन से जुड़ी 4 ऐसे टिप्स बताएंगे जिस से इंजन का उम्र बढ़ जाएगा।
क्लच का बे वजह इस्तेमाल न करे।
क्लच का इस्तेमाल जब जरूरत है तभी करे बे वजह प्रयोग न करे नही तो जल्दी क्लच प्लेटे खरब हो जाएगी। पिकअप कम हो जाएगा माइलेज अच्छा नहीं मिलेगा। आपको जानकारी के लिए बता दूं क्लच प्लेट एक इंजन का अहम हिस्सा है। जिसके वजह से बाइक एक जगह से दूसरे जगह तक मूव करता है।
अच्छी कंपनी का इंजन ऑयल इस्तेमाल करे।
एक इंजन में ऑयल का काफी अहम हिस्सा होता हैं। आप कभी भी मोटरसाइकिल सर्विस कराए एक अच्छी कंपनी का इंजन ऑयल इस्तेमाल करे। अगर मेकैनिक आपको किसी भी लोकल कंपनी का इंजन ऑयल डालने का सुझाव देता है उस टाइम इस बात को गंभीरता से लेना चहिए और एक अच्छी कंपनी का इंजन ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए।
रफ राइडिंग कभी भी न करे।
रफ राइडिंग करने से इंजन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है । जिसके वजह से उम्र कम हो जाता हैं लंबे समय तक इंजन नही चल पाता है। जल्दी इंजन में साउंड, सफेद धुआं या माइलेज में कमी देखने को मिलता है। इस हाल में आपको रफ राइडिंग से बचना चाहिए इंजन के लंबी उम्र के लिए।
सही रफ्तार में सही गेयर का इस्तेमाल करना।
मोटरसाइकिल चलाते समय इस बात भी ध्यान रखना जरूरी है की आप सही गेयर में सही रफ्तार पर बाइक चला रहे हो या नहीं । अगर ऐसा नहीं है तो बाइक के इंजन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है।