बजाज सीएनजी बाइक का माइलेज,फीचर्स और कीमत।

बजाज ने अपनी पहला सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम के नाम से लॉन्च किया है, जो गैस और पेट्रोल दोनो से चलती है। गैस के लिए एक दो किलो का गैस सिलेंडर दिया है और पैट्रोल के लिए अलग से दो लीटर का पैट्रोल टैंक दिया है। अगर आप भी CNG बाइक लेने का प्लान बना रहे हो तो इसके बारे में जानना जरूरी है।

बजाज सीएनजी के बाइक में कितना किलो सीएनजी आएगा।

बजाज ने बजाज फ्रीडम बाइक में सीट के नीचे दो किलो का गैस सिलेंडर दिया है । काफी सारे बातो से ध्यान में रखते हुए इस सिलेंडर को त्यार किया गया है, ताकि रनिंग के टाइम फटे ना।

बाजार फ्रीडम 125 सीएनजी का माइलेज

बजाज फ्रीडम सीएनजी का माइलेज का बात करे तो एक किलो सीएनजी में 94 किलोमिटर आसानी से चला सकते हैं। इस में दो किलो का सिलेंडर दिया है जिस से आप लगभग 180/185 किलोमिटर ता का सफर तय किया जा सकता है। और इस में पैट्रोल के लिए अलग से दो लीटर का टैंक कैपिसिटी दिया है। पेट्रोल से 65 kmpl का माइलेज मिलेगा।

बजाज फ्रीडम का इंजन

बजाया फ्रीडम 125 जो 125cc का सिंगल–सिलेंडर , एयर –कोल्ड इंजन दिया गया है जिसमे 9.5 पीएस का पॉवर और 9.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गेयर दिया है और इस का इंजन CNG और पेट्रोल दोनो से चलता है।

बजाज फ्रीडम 125 का फीचर

* बजाज फ्रीडम में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एलईडी लाईट, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टविटी , साइड स्टैंड सेंसर दिया हैैैै।

सीएनजी के लिए 2 किलो का गैस सिलेंडर तथा पेट्रोल के लिए 2 लीटर का टैंक दिया है।

कम्पनी का कहना है यह बाइक पेट्रोल पर 65 किलोमिटर और सीएनजी पर 100 किलोमिटर का माइलेज मिलेगा।

कम्पनी का मानना है की एक बार में आप 330 किलोमिटर का रास्ता तय कर सकते हैं।

बजाज फ़्रीडम 125 की ऑन-रोड कीमत

बजाज फ्रीडम का कीमत की बात करे तो इसका कीमत 95,000 रुपया है। (एक्स शोरूम) इस में अलग–अलग वेरिएंट है जिसकी वजह से कीमत में कम ज्यादा देखने को मिलेगा।

बजाज फ्रीडम 125 NG04 ड्रम। 95,000

बजाज फ्रीडम 125 NG04 ड्रम LED 1,05,000

बजाज फ्रीडम 125 NG04 ड्रम, डिस्क LED। 1,10,000

बजाज फ्रीडम 125 ऑन रोड कीमत अलग–अलग जगह पर कीमत में उतार चढाव देखने को मिल सकता है।

  • : —अ —अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगता है तो प्लीज शेयर जरूर करें।

Leave a Comment