गजब का फीचर्स और स्पीड पलक झपकते ही 160km का पकड़ लेती हैं स्पीड, बजाज का बैंड बजाने आई है ये बाइक।

यामाहा एफजेड 25 — यामाहा एफजेड 25 का लूक और फीचर्स इतनी स्पोर्टी है की किसी का नजर इस से हटता नही है ये सिर्फ़ देखने में ही नहीं चलाने में भी उतनाही मजा आता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत (एक्स शोरूम) ₹156864 रखा है।आइए देखते हैं इसके बारे में।

यामाहा एफजेड 25 इंजन

यामाहा एफजेड 25 में 225 सीसी एयर–कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और इसमें फ्यूल इंजेक्टर सिस्टम दिया गया है।FZ 25 के पावर 20.8 पीएस और 20.1एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में अच्छी फीचर्स की वजह से तेज स्पीड में भी इंजन स्मूथ बनी रहती है।

यामाहा एफजेड 25 फीचर्स

Yamaha FZ 25 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट LED हैडलाइट्स और LED डे –टाइम रनिंग लैंप, क्लास डी बाई –फंक्शनल। साइड स्टैंड के साथ इंजन काट ऑफ स्विच और ड्यूल –चैनाल एबीएस मिलता है। इस बाइक में फ्रंट पर टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में 7–स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Yamaha FZ 25 माइलेज

FZ 25 के माइलेज यामाहा के ओनर्स के मुताबिक fz25 का रियाल माइलेज 37 kmpl है। ये माइलेज सिटी और हाईवे पर अलग –अलग देखने को मिल सकता है। इसके फ्यूल टैंक कैपिसिटी 14 लीटर में देखने को मिलेगा जिससे 518 किलोमिटर लंबी राइडिंग आसानी से कर सकते है।

यामाहा एफजेड 25 कीमत और EMI

FZ 25 का कीमत ( एक्स शोरूम) ₹1,56,864 है । अगर इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो 9.7% के इंटरेस्ट लागू होता है और 36 महीने में 2,02,500 रूपए का भुगतान करना होता है। अगर आप 60 महीने का लेना चाहते हैं तो 60 महीने में कुल 2,32,920 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा, जिसमे 76,056 रूपये ब्याज के रूप में होते हैं।

Note– अगर आप को हमारे पोस्ट अच्छे लगे तो प्लीज आगे शेयर जरूर से करे

Leave a Comment