क्या आपके पास भी बाइक है, और इंजन ऑयल जल्दी खतम हो जाता है। ये काम जरूर कर लो नही तो।

क्या आपके पास भी बाइक है, और इंजन ऑयल जल्दी खतम हो जाता है। इसके दो कारण हो सकते है। इंजन में प्रोब्लम या इंजन से ऑयल का लीक हो सकता है। अगर आपका बाइक सफेद धुआं देता है तो इंजन में प्रोब्लम हो सकता है। दुसरा अगर इंजन से ऑयल का लिकेज हो रहा है तो ऑयल सील या पैकिंग का प्रोब्लम होगा ये आपको बाहर से देखने को मिलेगा।

इंजन से सफेद धुआं के क्या कारण हो सकता है।

इंजन से सफेद धुआं का निकलना बहुत हि खराब माना जाता है। इस से माइलेज पर बहुत हि प्रभाव पड़ता है। अगर इंजन से सफेद धुआं आ रहा है तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते है। हेड का गेस्किट खराब होना, पिस्टन का खराब होना वाल्व का लिकेज होना। ये सारे प्रोब्लम इस लिए होता है, टाइम पर सर्विस का ना होना, अच्छी इंजन ऑयल का यूज न होना, बाइक को काफ़ी रफ चलाना। ये सारे सफेद धुआं के कारण है।

इंजन से ब्लैक धुआं के क्या कारण हो सकता है।

अगर इंजन के सेलेंसर से ब्लैक धुआं आ रहा है तो ये काफी ज्यादा मात्रा में पेट्रोल के जलने कि वजह से होता है। इस से माइलेज बिल्कुल भी नही मिलता है। ये प्रोब्लम स्कूटर या बाइक का कार्बोरिटर के खराब होने की वजह से और टेपिट का अच्छा से सेटिंग न होना, कार्बोरीटर का ट्यूनिंग का न होना ये सारे कारण होते हैं।

इंजन से ऑयल का लिकेज होने से क्या होता है।

अगर बाइक या स्कूटर के इंजन से ऑयल लिकेज हो रहा है तो ये देखने मे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। इस से काफी सारे प्रोब्लम हो सकते है। इंजन हिट होने लगेगा , इंजन ऑयल लेबल कम हो जाएगा , अगर आप इस पर ध्यान नहीं दिया तो ऑयल कम होने कि वजह से इंजन के काफी सारे पार्ट्स खराब होना शुरू हो जाएगा।ऑयल न होने कि वजह से इंजन सीज भी हो सकता है। फिर इंजन को रिपेयर करवाने में ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

बाइक में इंजन ऑयल लीक क्यों होता है?

इंजन से ऑयल का लीक होने का बहुत सरे कारण है, अगर इंजन में एयर बन जाएगा तो भी लीक होने का खतरा बना रहेगा । दुसरा इंजन ऑयल सही टाइम पर चेंज न कराना जिस से इंजन ऑयल बिल्कुल काला हो जाता है , और इंजन को ज्यादा छमता से काम करना पड़ता है लुब्रिकेशन अच्छे से नही हो पाता है जिस से इंजन के अंदरूनी पार्ट्स घिसना सुरु हो जाता है और लीकेज होने का चांस बना रहता है।

अच्छे से इंजन का फिटिंग न हो पाना और अच्छी क्वॉलिटी का पैकिंग, सील यूज नहीं हो पाता है, जिसके वजह से लीक ज्यादा होता है।

बाइक में इंजन से सबसे ज्यादा ऑयल कहा से लीक होता है।

इंजन से ऑयल लीक तो काफी सारे जगहों से होता है, लेकिन सबसे ज्यादा लीक क्लच कवर , मैग्नेट साईड, कीकर सील, गियर सील। इस सारे जगह पर ज्यादा लीक होता है।

Leave a Comment